ख़बर
अगले 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. आज यानी गुरुवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और सुबह से बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश की संभावना जताई है. अगले 24 घंटे में सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.