अनवर ढेबर पर कर्मचारी के घर गहने-पैसे चोरी का मामला:एक आरोपी ने का कोर्ट में सरेंडर, वीडियो कॉल में ऑर्डर देकर तोड़वाए थे ताले
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर पर अपने पूर्व कर्मचारी के घर चोरी करने का आरोप है। रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने अनवर ढेबर समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से एक आरोपी आसिफ अहमद खान उर्फ पापा ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट से पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी आसिफ अहमद ने रिमांड में पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे कर्मचारी के घर के अंदर घुसे थे, लेकिन उसके पास चोरी की गई संपत्ति और दस्तावेज नहीं हैं। वह चोरी के बाद से फरार था। आसिफ की बुधवार को एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो गई। पुलिस इसे फिर एक बार कोर्ट में पेश करेगी।
पुरानी बस्ती थाने में 28 जुलाई को मुंबई निवासी इरफान मेघजी ने FIR दर्ज कराई। आरोप लगाया है कि वह 2016 में अनवर ढेबर के प्रोजेक्ट ढेबर बिल्डकॉन में काम करने के लिए आया था। उसे 2018 में भाठागांव स्थित ढेबर सिटी लोटस टावर में परिवार सहित रहने के लिए फ्लैट दिया गया था।
दिसंबर 2023 में इमरान काम छोड़कर मुंबई चला गया, लेकिन मेरा सामान फ्लैट में ही रखा था। इमरान ने पुलिस को बताया कि 30 मार्च की दोपहर ढेबर सिटी से एक स्टाफ ने उसे कॉल किया। जानकारी मिली कि मेरे घर में 3-4 लोग ताला तोड़कर घुसे हैं। पूछने पर पता चला कि सोहेल, पापा, निखिल खत्री मौजूद हैं, जबकि अनवर ढेबर वीडियो कॉल पर हैं।
आरोप है कि अनवर ने कॉल पर कहा कि घर में किसी भी हाल में घुसो, ताला तोड़ना पड़े तो तोड़ दो और जो भी सामान हो ले आओ। इसके बाद इमरान 15 अप्रैल को फ्लैट पर लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी की 6 सोने की नथनी, 18-20 हजार रुपए कैश, उसके निजी दस्तावेज, बच्चों के स्कूल सर्टिफिकेट गायब थे।
इमरान मेघजी ने दूसरी FIR सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। इसमें अनवर ढेबर के साथ ही उसके बेटे शोएब ढेबर और जुनैद ढेबर और एक अन्य को आरोपी बनाया गया है। इमरान ने बताया कि वह ढेबर के प्रोजेक्ट में सुपरवाइज़र के तौर पर काम करता था। जब वह काम छोड़कर चला गया तो उसे डरा-धमकाकर बुलाया गया।
चारों आरोपियों ने उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इमरान ने यह भी आरोप लगाया है कि धमकी देकर उससे किसी लड़की की साइबर स्टॉकिंग कराई गई। आरोप है कि लड़की के मोबाइल से जानकारी निकलवाने के लिए छेड़छाड़ की गई।