ख़बर
अभी भी Gold खरीदने का सुनहरा मौका, गोल्ड की कीमत में आएगा बड़ा उछाल, जल्द होगा 81000 तोला सोना
यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कमी की संभावना के बीच सोने के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है औऱ भारत में भी इसकी असर देखने को मिल रहा है शुक्रवार सुबह भारत में सोना 73210 लेवल पर खुला।
वीरवार रात को MCX पर सोना 72824 पर बंद हुआ था। इस बीच अमेरिका में New york commodity exchange पर सोना 2595.60 डाॅलर पर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। इसने दिन के कारोबारी सेशन में 2598 डाॅलर का स्तर छू लिया था जानकारी का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने के दाम में और ज्यादा तेजी आएगी।