एमपी समेत तीन राज्यों की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार:हॉक फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ा, नक्सलियों ने छुड़ाने के लिए की 40 राउंड फायरिंग
मध्यप्रदेश समेत तीन राज्यों की मोस्ट वांटेड महिला नक्सली एसीएम साजंती को हॉक फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार ने 14 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
बालाघाट में हॉकफोर्स की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उसे घेराबंदी कर पकड़ा। टीम उसे लेकर आ रही थी। इसी दौरान केबी(कवर्धा-बालाघाट) डिवीजन के अन्य नक्सलियों ने उसे छुड़ाने के लिए 40 राउंड फायरिंग की। हॉक फोर्स की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए।
महिला नक्सली के पास पिस्टल, मैगनीज, कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद किया है। उसके खिलाफ बैहर थाने में 6 गंभीर मामले दर्ज हैं।
बालाघाट एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बैहर थाना क्षेत्र में परसाटोला के चिचरंगपुर के जंगल में केबी (कवर्धा-बालाघाट) डिवीजन के नक्सलियों का समूह मौजूद है। इसके बाद हॉक फोर्स के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को वहां सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान टीम को दो संदिग्ध दिखाई दिए। टीम ने घेराबंदी कर हॉर्डकोर नक्सली साजंती को पकड़ लिया। हालांकि एक अन्य नक्सली भाग गया।
नक्सलियों ने गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट(जीआरबी) से अलग होकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के 5 जिलों में नेटवर्क मजबूत करने के लिए कर्वधा-बालाघाट डिवीजन बनाया था। इनमें मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और छत्तीसगढ़ के कवर्धा व मुंगेली जिला शामिल है।