कांग्रेस पार्षदों को पार्टी से निकाला गया
कोरिया/बैकुंठपुर। कोरिया जिला स्थित नगर पालिका शिवपुर चरचा की अध्यक्ष श्रीमती लालमुनी यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। भाजपा पार्षदों की तरफ से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद गिनती हुई। इसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 वोट पड़े, जबकि नगर पालिका अध्यक्ष को मात्र 3 वोट ही मिले। ऐसे में अध्यक्ष लालमुनी यादव को कुर्सी गंवानी पड़ी। कांग्रेस के 8 पार्षद होने के बावजूद पालिका में सरकार गिर गई।
इस घटनाक्रम को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अविश्वास प्रस्ताव परिणाम के बाद 3 पार्षदों प्रदीप तिवारी वार्ड 15, लाल मोहम्मद वार्ड 10 और सन्तोषी एक्का वार्ड 04 को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्षद प्रदीप तिवारी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं।
15 पार्षदों वाली नगर पालिका कांग्रेस के कुल 8, भारतीय जनता पार्टी के 5 और निर्दलीय 2 पार्षद होने के बावजूद महज तीन वोट मिलने से साफ जाहिर है कि कांग्रेस के 5 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर पार्टी के साथ गद्दारी की है। कांग्रेस ने फिलहाल केवल तीन पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लालमुनि यादव के द्वारा लिखित शिकायत के बाद फिलहाल इन तीन पार्षदों को पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी की जांच के बाद क्रॉस वोटिंग करने वाले बाकी पार्षदों और कई कांग्रेसियों पर भी गाज गिर सकती है।
बैकुंडपुर: एक और नगरपालिका कांग्रेस के हाथ से चली गई।
नगर पालिका शिवपुर चरचा नपाध्यक्ष के खिलाफ वार्ड क्रमांक-13 के पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं 4 अन्य पार्षदों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाने मांग रखी थी। नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 43-क की उप धारा 2 के तहत अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी से जारी आदेश सीएमओ ने 12 अगस्त को नगर पालिका परिषद एवं पीआईसी की बैठक में नपाध्यक्ष एवं कांग्रेसी पार्षदों को सौंपा था। नगर पालिका शिवपुर चरचा में कुल 15 पार्षद निर्वाचित हैं।
इधर जीत के बाद भाजपा नेताओं में जमकर जश्न मनाया। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने सासनकाल में जो कुछ किया, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। आज उनके साथ कोई नहीं रहना चाहता, ये जीत बताती है कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास काफी बढ़ा है। वहीं पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में जो किया था, उससे बेहद नाराजगी थी, उसी का परिणाम सामने आया है, कि उनकी कुर्सी आज चली गयी है