ख़बर
कारोबारी के कार से लाखों की उठाईगिरी,
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक व्यापारी की कार से लाखों की उठाईगिरी का मामला सामने आया है. एक नकाबपोश चोर होटल के पार्किंग में खड़ी कार से रखे कैश से भरे बैग को लेकर फरार हो गया. उठाईगिरी की यह घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर से आए व्यापारी दिनेश जैन अपने ग्राहक दुकानदारों से कलेक्शन की गई राशि को कार में रखकर कवर्धा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक भोजनालय में भोजन करने गया हुआ था।