छत्तीसगढ़

कोरबा में 9 दिन से धरने पर विधायक तुलेश्वर मरकाम:सरपंचों पर FIR के विरोध में प्रदर्शन; कहा- गलत तरीके की गई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरपंचों के हित में पाली तानाखार विधायक की हड़ताल लगातार 9वें दिन भी जारी है। 9 दिन की हड़ताल के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है। सरपंचों के खिलाफ की गई FIR और फिर उनसे रिकवरी का नोटिस जारी करने के खिलाफ विधायक धरने पर बैठे हुए हैं।

गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी के विधायक तुलेश्वर मरकान सरपंचों के पक्ष में पाली शिवमंदिर के पास टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत हुए निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप में कई सरपंचों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया, फिर उनसे रिकवरी करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया।

पाली में धरने पर बैठे विधायक।

विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में काफी समस्याएं है। पात्र हितग्राहियों को वन अधिकारी पट्टा नहीं मिल पा रहा है, स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई, पटवारियों की मनमानी से किसान परेशान हैं। बावजूद इसके प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है।

 

तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि सरपंचों के खिलाफ गलत तरीके से रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण कई खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। कई सड़क कट गई है। इसके बाद भी न तहसीलदार और न पटवारी किसानों के पास पहुंचे। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक को आंदोलन पर बैठे रहेंगे। आगे कलेक्ट्रेट घेराव की भी योजना है।

Related Articles

Back to top button