छत्तीसगढ़

कोलकाता रेप-मर्डर केस, राज्यपाल पीड़ित परिवार से मिले:सौरभ गांगुली प्रदर्शन में शामिल हुए; सरकार ने अस्पताल के 3 अफसरों को हटाया

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बुधवार, 21 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन हुए। कोलकाता में राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर्स-छात्रों ने भी विरोध मार्च निकाला। यह मार्च CBI कार्यालय तक गया। इसमें पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, पत्नी डोना और बेटी सना के साथ शामिल हुए।

उधर, राज्य सरकार ने अस्पताल की प्रिंसिपल, सुपरिंटेंडेंट और चेस्ट विभाग के नए एचओडी को हटा दिया। प्रदर्शनकारी इन अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात भी कही।

वहीं, दोपहर में सरकार ने 2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर समेत 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया। 15 अगस्त को देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हजारों की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी। ये कार्रवाई उसी मामले में की गई।

एडीजी कुंदन कृष्णन सहित CISF के सीनियर अफसरों ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button