ख़बर
कोल इंडिया लिमिटेड वेलफेयर बोर्ड की बैठक 29 जून को
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के वेलफेयर बोर्ड की 52वीं बैठक 29 जून, 2024 को आयोजित होगी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में होने वाली इस बैठक में सीआईएल एवं अनुषांगिक कपंनियों के अधिकारियों के साथ यूनियन प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।
यूनियन प्रतिनिधियों में बीएमएस से टिकेश्वर सिंह राठौर, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहेरा, एटक से अशोक यादव, सीटू से पीएस पाण्डेय शामिल हैं।