ख़बर

गंदे पानी में सत्याग्रह पर बैठे विधायक, शहर में जलजमाव से परेशान

धनबाद dhanbad news। धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा धनबाद शहर में जलजमाव की समस्या पर विरोध जताते हुए बीच सड़क पर गंदे पानी में बैठकर सत्याग्रह कर रहे हैं। उनके साथ कई महिला-पुरुष मंगलवार सुबह से गंदे पानी में बैठे हैं। सत्याग्रह कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाया जाता, वे यहीं बैठे रहेंगे। Dhanbad Municipal Corporation सोमवार को विधायक ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात की थी और जलजमाव की समस्या पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि नगर निगम और जिला प्रशासन तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता, तो वे गंदे पानी के बीच सत्याग्रह करेंगे। मंगलवार सुबह विधायक अपने समर्थकों के साथ रानी बांध इलाके में पहुंचे और जलजमाव के बीच सड़क पर बैठ गए। राज सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के निकम्मेपन से पूरे शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। बीमारियां फैल रही हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। धैया बस्ती, रानीबांध में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है। राज्य की सरकार का जनसमस्याओं से कोई वास्ता नहीं रहा। उन्होंने दर्जनों बार अफसरों को पत्र लिखा, उनसे मुलाकात कर समस्या बताई, लेकिन वे सब कुछ देख-सुनकर भी अनजान बने हुए हैं। नगर निगम के पास डीएमएफटी का करोड़ों का फंड है। विकास योजनाओं की राशि लैप्स हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button