ख़बर

गड्ढों में सड़क खोज रहे विधायक जी… कांग्रेस MLA कुंवर सिंह निषाद का Video हुआ वायरल

बालोद। गुंडरदेही विधानसभा के कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक अर्जुन्दा से गुंडरदेही जाने वाले मुख्य मार्ग का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. यह सड़क लगभग 12 किलोमीटर लंबी है और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है. वीडियो में विधायक जगह-जगह सड़क पर हुए गड्ढों की स्थिति का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.विधायक कुंवर सिंह निषाद का कहना है कि जब से भाजपा की सरकार आई है, सड़कों की हालत खराब हो गई है. उन्होंने कहा, न कुछ मैं अर्जुन्दा से गुंडरदेही जा रहा था तब मुझे तो कही पर भी सड़क सही नहीं लग रही थी. जगह-जगह सिर्फ गड्ढे ही दिखाई दे रहे थे. इसलिए मैंने वीडियो भी बनवाया क्योंकि इस विधानसभा का मैं विधायक हूं और इस सड़क से लाखों लोग रोज सफर करते हैं. पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज 12 किलोमीटर की सड़क में 200 से अधिक गड्ढे हो गए है लेकिन न सरकार और न अधिकारी ध्यान दे रही हैं. उन्होंने बताया मंत्रालय से लेकर संबंधित अधिकारी और विभागीय मंत्री तक बात पहुंचवा दी है, जल्द सड़क ठीक नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Related Articles

Back to top button