राष्ट्रीय

गुजरात के साबरकांठा में ट्रक से टकराई कार, 7 मौतें:कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काटकर शव निकाले, 1 गंभीर अस्पताल में भर्ती

गुजरात के साबरकांठा में हिम्मतनगर हाईवे पर एक इनोवा कार की बुधवार सुबह ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कारसवार 7 लोगों की मौत हो गई। 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज हिम्मतनगर सिविक अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि कार में मौजूद सभी लोग 8 अहमदाबाद के रहने वाले थे। वे शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इस कार की ट्रक के पिछले हिस्से से टकर हुई।

हादसा इतना गंभीर था कि मृतकों के शव कार में ही फंसे रह गए। शवों को निकालने के लिए कार की बॉडी को गैस कटर से काटना पड़ा।

हादसे के बाद कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काटा गया, जिसके बाद शव निकाले गए।
हादसे के बाद कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काटा गया, जिसके बाद शव निकाले गए।
गैस कटर से कार का अगला हिस्सा काटने के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
गैस कटर से कार का अगला हिस्सा काटने के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
कार में 8 लोग सवार थे। इसमें से 7 लोगो की मौके पर मौत हुई है।

 डीएसपी एके पटेल ने बताया कि हादसे की जानकारी जैसे ही हमें लगी, हम मौके पर पहुंचे। हमारे पहुंचने तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में बचे एक शख्स की हालत गंभीर थी। कार को गैस कटर से काटने के बाद उसे हिम्मतनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

DSP पटेल ने बताया कि मरने वालों की पहचान धनवानी, चिराग, रविभाई, रोहित, गोविंद, राहुल, रोहित और बर्थ के रूप में हुई है। अभी इनकी उम्र और बाकी डिटेल सामने नहीं है। वहीं, 22 साल के हनीभाई शंकरलाल टोटवानी का हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button