छत्तीसगढ़

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:सरकारी जमीन पर चला रहे थे ठेले-गुमटी, अब दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। कई सालों से कलेक्टर कार्यालय और जिला अस्पताल के आसपास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाकर ठेला और गुमटी चला रहे थे, जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।

रायगढ़ जिला अस्पताल के सामने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। इससे पहले कई बार अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दी गई थी। इसके बावजूद अवैध कब्जाधारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया।

इसके बाद गौरेला तहसीलदार अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है। अवैध अतिक्रमण हटने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली है। वहीं ठेले और गुमटी वाले दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

गौरेला तहसीलदार अविनाश कुजूर और उनकी टीम ने अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है।

Related Articles

Back to top button