ख़बर

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:रायपुर-दुर्ग और बस्तर में अगले 3 दिन बारिश कम होगी; राजधानी में अब तक 180.2MM बरसात

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिन हल्की और कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जशपुर (दुलदुला) में 92.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। कोटा, रतनपुर, बेलगहना में 80 मिलीमीटर, कोरबा (पाली) में 60, धरमजयगढ़, मुकडेगा, कोरबा, पसान, पैड़ी, बेलतरा, शंकरगढ़, कांसाबेल में 50 मिलीमीटर, लोरमी, पत्थलगांव, भैसमा, करतला, लैलूंगा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई।

Related Articles

Back to top button