छत्तीसगढ़ में बंदर की गोली मारकर हत्या:छत पर उधम-कूद मचा रहे थे मंकी, युवक ने नाक पर की फायरिंग, मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बजरंग दल और हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया। वन विभाग ने मृत बंदर को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पूरा मामला कवर्धा थाने क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महेश सोनी राजानवागांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कई बंदर छत पर उधम कूद मचा रहे थे। इसी के चलते आरोपी ने घर में रखे एयर गन से बंदर पर फायर कर दिया। बंदूक की गोली सीधे बंदर के नाक में लगी। बंदर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस दौरान आसपास के लोगों ने गांव में बवाल मचा दिया। वहीं सूचना पर बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर बवाल किया। इसके बाद फॉरेस्ट ऑफिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृत बंदर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।