छत्तीसगढ़ में 24 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार:बीमार होने पर खाट से अस्पताल ला रहे थे, पुलिस को देखकर भागे, जवानों ने कराया इलाज
छत्तीसगढ़ में बीजापुर पुलिस ने 24 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर नक्सली विकास उर्फ सैनू मुंशी को गिरफ्तार किया है। ये महाराष्ट्र का रहने वाला है। पिछले कई साल से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना इन 3 राज्यों में सक्रिय था।
DVCM कैडर के इस माओवादी पर छत्तीसगढ़ में 8 लाख और महाराष्ट्र में 16 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इन राज्यों के अलग-अलग थानों में इस पर 35 से ज्यादा नामजद मामले भी दर्ज हैं।
दरअसल, गिरफ्तार माओवादी विकास पिछले कई दिनों से बीमार था। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अहेरी दलम में था। तबियत खराब होने की सूचना छतीसगढ़ में बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली दिलीप बेंड़जा को मिली।
दिलीप और विकास में अच्छी मित्रता भी थी, जिसके बाद दिलीप ने विकास को महाराष्ट्र से अपने पास नेशनल पार्क एरिया में बुला लिया था। इसका इलाज करवाने की तैयारी थी। इसका जगदलपुर में इलाज करवाने के लिए प्लान बनाया गया था।
वहीं कुछ दिन पहले नक्सली दिलीप के कहने पर अंदरुनी इलाके के एक गांव के करीब 5 से 7 ग्रामीण विकास को खाट पर लिटाकर उसे ढोते हुए अस्पताल ले जाने निकले थे। उसे भटपल्ली गांव लाया जा रहा था, फिर यहां से किसी गाड़ी के माध्यम से जगदलपुर के अस्पताल ले जाने की तैयारी थी। इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिल गई।
जैसे ही गांव के लोग इसे लेकर भटपल्ली पहुंचे तो यहां पुलिस भी पहुंच गई। जवानों को देखकर ग्रामीण नक्सली विकास को वहीं छोड़ दिए और भाग निकले। नक्सली की बीमार स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इसका इलाज करवाया। जब ठीक हुआ तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने माओवादी के पास से लगभग 80 हजार रुपए नगद भी बरामद किए हैं। दिलीप ने इलाज करवाने के लिए ये पैसे विकास को दिए थे। उसके पास से नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी समेत अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस की मानें तो इसके खिलाफ महाराष्ट्र में 25 और छत्तीसगढ़ में 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। तेलंगाना में भी मामले हैं। फिलहाल पुलिस इसकी पूरी फाइलें खंगाल रही है। दावा है कि 3 राज्यों में इसके सक्रिय रहने से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।प्रारंभिक पूछताछ में जो पुलिस को पता चला है। उसके मुताबिक विकास जब भी तेलंगाना और महाराष्ट्र में पुलिस पर हमला समेत अन्य घटना करता था, तो उसके बाद वहां से भागकर ये छत्तीसगढ़ में घुस जाता था। नेशनल पार्क एरिया कमेटी में कई दिनों तक छिपा रहता था। यहां वारदात कर ये फिर महाराष्ट्र लौटता था। इसी दौरान इसकी दिलीप से अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी।