छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 60 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला… जाबांज महिला ने नहीं मानी हार, ऐसे बची जान
गरियाबंद. जिले के छुरा क्षेत्र में एक जंगली तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. तेदुंए ने आज सुबह क्षेत्र के सरायपाली गांव में एक अधेड़ महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई है. घटना के दौरान आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने मिल कर तेंदुए को किसी तरह भगा कर महिला की जान बचाई और तत्काल उसे उपचार के लिए छुरा के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं जानकारी मिलने पर छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू घायल महिला के उपचार का जायजा लेने हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है.