छत्तीसगढ़

जैतूसाव-मठ में कान्हा के लिए बने 1100 किलो मालपुए:छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर आज ड्राई-डे; रायगढ़ के गौरीशंकर मंदिर में लगा 5 दिन का मेला

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर आज ड्राई डे रहेगा। सरकार ने पूरे प्रदेश में शराब और मांस-मटन की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं प्रदेश में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां भी धूमधाम से चल रही है। रायपुर के जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुआ तैयार किया गया है। रायगढ़ के प्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर में भी मेले की शुरुआत हुई है यहां 5 दिनों तक जन्माष्टमी का मेला लगता है।

रायगढ़ के गौरीशंकर मंदिर में झांकी तैयार की गई है।
झांकी में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दिखाया गया है।
झांकी में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दिखाया गया है।
मंदिर में इस बार 50 झांकियां लगाई गई हैं।
मंदिर में इस बार 50 झांकियां लगाई गई हैं।

रायगढ़ जिले के गौरीशंकर मंदिर के आसपास 5 दिनों तक जन्माष्टमी मेला लगता है। शनिवार से मंदिर में मेले का शुभारंभ किया गया यह 28 अगस्त तक जारी रहेगा। गौरीशंकर मंदिर की स्थापना साल 1950 में हुई थी। इस बार मंदिर में करीब 50 झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह स्वचालित झांकी पौराणिका कथाओं पर आधारित है। इसमें भगवान कृष्ण के लीला का भी वर्णन है। इन झांकियों को बनाने कोलकाता के कारीगर करीब एक महीने से तैयारी में लगे हुए थे, वहीं कुछ झांकियां कोलकाता से लाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button