ख़बर
ज्वैलरी शॉप पर धावा, लुटेरों ने कारोबारी को भी मारी गोली
भिवाड़ी Bhiwadi। राजस्थान खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में स्थित कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर गाड़ी में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश दुकान के अंदर घुस गए और वहां मौजूद कर्मचारियों और मालिक से जमकर मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने बंदूक की बट से हमला कर दुकान में कर्मचारियों को घायल कर दिया. साथ ही दुकान में रखी ज्वेलरी को बैग में भर के फरार हो गए.
वहीं, बाहर भागते समय बदमाशों ने फायरिंग की जिससे गार्ड और ज्वेलर्स के मालिक कमलेश सोनी सहित एक अन्य को गोली लग गई. घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, इलाज के दौरान ज्वेलर्स के मालिक कमलेश सोनी की मौत हो गई. दुकान में लूट की इस घटना का बाहर खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया. जिसमें देखा जा सकता है कि शोरूम के अंदर 5 बदमाश लूटपाट कर रहे हैं.वहीं, भागते समय बदमाश फायरिंग करते हैं. दुकान में चोरी करते समय बदमाशों को कुछ ही मिनट का समय लगता है. घटना शुक्रवार देर शाम 7:30 बजे की बताई जा रही है.