ख़बर
झमाझम बारिश से बांगो बांध लबालब..खोले गए 5 गेट, छोड़ा जा रहा 16 हजार 945 क्यूसेक पानी…
कोरबा। पांच दिन से हो रही झमाझम बारिश से बांगो बांध लबालब हो गया है। शनिवार की रात बांगो बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तीन गेट से 9400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। आज सुबह 5 गेट से 16 हजार 945 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांगो डैम के गेट खुलने से हसदेव किनारे बसे निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।बता दें कि कोरबा जिले में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सुबह से हो रही बारिश से बांगो बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए रात लगभग 10 बजे बांध के गेट नम्बर 5 , 6 और 8 से 9400 क्यूसेक पर सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा था । बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आज सुबह 2 गेट और खोलना पड़ा है। 5 गेट से पानी छोड़े जाने के बाद निचली बस्तियों के रहने वाले सुतक्षित स्थान तलाशने में जुट गए है।