टिकट के लिए कटघोरा में भाजपा प्रत्याशियों के बीच होड़ जारी
कटघोरा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनने के लिए दावेदारों के बीच होड जारी है।
टिकट के दावेदारो ने संगठन में लाबिग प्रारंभ कर दी है। संगठन ने नए चेहरों को टिकट देने का विचार बनाया था। बाद में पार्टी ने तय किया कि, जीतने वाले प्रत्याशियों को ही भाजपा अपना उम्मीदवार बनाएगी। हालांकि संगठन स्तर पर दावेदारों के नाम भेजे जा चुके हैं। कोई बड़ी बात नहीं की, भेजे गए नाम के अलावा किसी और को भी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। कोरबा विधानसभा में पार्टी ने पहले ही लखन लाल देवांगन को अपनी उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस कारण कटघोरा में अब दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। सब प्रत्याशी टिकट पाने को लेकर जोड़-तोड़ करने में लगे हुए हैं। जैसे-जैसे चुनाव का समय निकट आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने दावेदारी को लेकर संशय के माहौल में है।