ख़बर

ट्रक में घुसा श्रद्धालुओं का ऑटो, 7 की मौत:मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल, 6 घायल; यूपी से बागेश्वर धाम जा रहे थे

छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 6 घायल हैं। सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।

एक्सीडेंट कदारी के पास नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। मृतकों में बुजुर्ग और डेढ़ साल की बच्ची शामिल हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महोबा रेलवे स्टेशन से 13 श्रद्धालु ऑटो से बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया।

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button