ख़बर
थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने गई पीड़िता, वापस घर आकर की खुदकुशी
करौली। राजस्थान के करौली जिले के एक थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय पीड़िता ने रेप करने की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराइ थी. रेप करने की कोशिश और मारपीट करने की शिकायत करने के कुछ घंटे के बाद पीड़िता ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है की 26 वर्षीय महिल आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत है. रोजाना की तरह विगत बुधवार को महिला आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची थी. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था की वह आंगनबाड़ी केंद्र पर आती – जाती है तो गांव का ही विक्रम पुत्र भरोसी उसका पीछा करता है और उसके मोबाईल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है. महिला ने शिकायत में लिखा था की विगत 15 मई बुधवार को महिला आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्य कर रही थी तभी अचानक विक्रम वहां पहुंच गया.