राष्ट्रीय

दिल्ली की नई सीएम का विवादों से है पुराना नाता, सरनेम को लेकर खूब बटोरी थी सुर्खियां, सिंह के बाद मार्लेना और अब सिर्फ आतिशी, आखिर क्या है इनकी जाति

आतिशी दिल्ली की नई सीएम बनेंगी। विधायक दल की बैठक में पार्टी की नेता चुनीं गई। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी  की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसपर विधायकों ने सहमति जताई। अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली सीएम की गद्दी पर आम आदमी पार्टी (आप) की युवा नेता आतिशी (43) बैठेंगी। आतिशी जितना सौम्य और शांत छवि के लिए जानीं जात है, उतना ही इनका विवादों से भी नाता रहा है। आतिशी के धर्म और जाति (सरनेम) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इनमें आतिशी मार्लेना सिंह से लेकर आतिशी सिंह, आतिशी मार्लिना और आतिशी शामिल हैं। उन्हें ईसाई से लेकर क्षत्रिय और राजपूत तक भी बताया जा चुका है। तो आइए, जानते हैं रियल फैक्टआठ जून, 1981 को राष्ट्रीय राजधानी में जन्मीं आतिशी ने साल 2019 में प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) के दौरान बताया था कि वह पंजाबी राजपूत हैं। उन्होंने कहा था, “मैं पंजाबी हिंदू परिवार से हूं। मैं क्षत्रिय हूं। मेरा लास्ट नेम (सरनेम) कार्ल मार्क्स और व्लादिमीर लेनिन से लिया गया है। मुझे यह सरनेम मेरे मम्मी-पापा ने दिया है, जो कि लेफ्ट विचारधारा के प्रति झुकाव रखते हैं। आतिशी ने इसी पीसी के दौरान यह भी जानकारी दी थी कि उनके पिता का नाम विजय सिंह है, जबकि पति का नाम प्रवीण सिंह है। साल 2018 में आतिशी ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ हर प्रकार के पब्लिसिटी मटीरियल से मार्लेना सरनेम हटा लिया था। आप नेत्री के इस कदम के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ नेताओं की ओर से आरोप लगाया गया था कि वह ईसाई हैं। विरोधी दल के इस बड़े आरोप पर सफाई में आतिशी की ओर से कहा गया था, “चूंकि, बीजेपी इलेक्शन में ध्रुवीकरण कर रही है और उसे मैं रोकना चाहती हूं। यही वजह रही कि उन्होंने मार्लेना सरनेम लिखना बंद कर दिया और सिर्फ आतिशी यूज करने लगीं।
  • सबसे पहले आतिशी सरनेम में सिंह इस्तेमाल करती थीं. उनके पिता विजय सिंह है.
  • बाद में लेफ्ट आइडियोलॉजी वाले पैरेट्स के चलते उन्होंने नया सरनेम यूज करना शुरू किया है, जो कि मार्क्स और लेनिन के नाम से मिलकर बना है. यह मार्लेना था, जिसे उन्हें बाद में ड्रॉप करना पड़ा.
  • आतिशी की जिनसे शादी हुई है, वह भी सिंह हैं. ऐसे में उनका नाम आतिशी मार्लेना सिंह भी हुआ. हालांकि, यह नाम भी बहुत दिनों तक वह कंटीन्यू नहीं कर सकीं.
  • आतिशी को विवाद के चलते मार्लेना सरनेम हटाना पड़ा. मौजूदा समय में वह सिर्फ आतिशी लिखती हैं. नाम के साथ कोई सरनेम यूज नहीं करती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button