ख़बर
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति बनाएंगे अमित शाह:रायपुर में नक्सलवाद पर आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक; चंपारण भी जाएंगे
रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलियों के खिलाफ आज इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक लेंगे। छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित 8 पड़ोसी राज्य के मुख्य सचिव और DGP शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा रायपुर में शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। शाह सबसे पहले चंपारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे।
अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे हैं। वे 25 अगस्त की दोपहर रायपुर से लौटेंगे।
अमित शाह की सुरक्षा में माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल (MPV) भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन, दूरबीन के जरिए होटल के आस-पास कड़ी निगरानी की जा रही है।