ख़बर
निधन: रामअवतार जगत
पाली । सरस्वती शिशु मंदिर पाली में पदस्थत लेखापाल का बिती रात करीब 8.30 बजे एक सडक़ हादसे में निधन हो गया। श्री जगत पाली से 5 किमी दूर पोलमी के रहने वाले थे। उनके निधन से पोलमी, पाली एवं सरस्वती शिशु मंदिर परिवार को काफी आघात लगा है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर उनके गृहग्राम पोलमी के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। स्व. श्री जगत एक व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। वे भरा पूरा परिवार छोडक़र चले गए।