छत्तीसगढ़
नौकर ही निकला कातिल : व्यवसायी के पुत्र ने खुद को मारने की दी थी सुपारी, 50 हजार कैश और सोने की चेन में हुआ था मौत का सौदा, पुलिस ने किया खुलासा
युवा व्यवसायी की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कातिल कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का नौकर ही निकला. इस हत्याकांड में हैरतअंगेज मामला यह है कि मृतक अक्षत अग्रवाल ने ही अपने आप को मारने आरोपी को सुपारी दी थी. आरोपी नौकर ने तीन राउंड गोली मारकर युवक की हत्या की थी. जिसकी लाश कार में चठिरमा जंगल में मिली थी. लेकिन मृतक ने खुद को जान से मारने की सुपारी क्यों दी पुलिस इसकी जांच कर रही है. यह मामला अंबिकापुर से गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.