पति ने पत्नी को लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला:बलरामपुर में शराब के नशे में करता था विवाद, लाठी-डंडों से भी की पिटाई
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इनके 5 बच्चे भी हैं। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, रामनगर गांव निवासी मुन्ना सिंह ने गांव में घूम कर पहले शराब पी, फिर देर रात घर पहुंचा। पत्नी राजकुमारी देवी (40) के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आवेश में आकर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचना
घटना के बाद पति देर रात ही घर से भाग गया था। जब सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला की लाश मिली। ग्रामीणों ने मामले की सूचना बसंतपुर थाना प्रभारी को दी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर भेजा गया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी मुन्ना सिंह पिछले कई सालों से लगातार शराब पी रहा है। शराब के नशे में आए दिन अपने पत्नी से विवाद करता था।