ख़बर
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखना पड़ा महंगा, अवैध संबंध का हुआ ये अंजाम
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव के मुस्तकीम की हत्या उसकी पत्नी खुशबू खातून और साढ़ू मो जाकिर ने मिलकर की थी। तिसरी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ही हत्या के मामले का पटाक्षेप कर मुस्तकीम की पत्नी खुशबू खातून और खुशबू के जीजा यानी मुस्तकीम के साढ़ू मो जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जाकिर बलहारा का रहने वाला है। बताया गया कि मुस्तकीम की पत्नी खुशबू के साथ उसके जीजा जाकिर का कथित रूप से प्रेम प्रसंग चलता था। मुस्तकीम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी कारण दोनों के प्रेम में बाधक बने मुस्तकीम को उसकी पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए मुस्तकीम की हत्या कर दी। इस कांड में एक और व्यक्ति के होने की बात बताई जा रही है। पुलिसिया पूछताछ में खुशबू और जाकिर ने अपना कसूर कबूल कर लिया है।