ख़बर
पाकिस्तान में दो बसें खाई में गिरीं, इराक से लौट रहे 12 तीर्थयात्रियों सहित 35 लोगों की मौत व 32 घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से कम 35 यात्री मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। पहली दुर्घटना रविवार को तड़के हुई जब इराक से ईरान के रास्ते लौट रहे शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में एक राजमार्ग से एक खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
कुछ घंटों बाद, पूर्वी पंजाब प्रांत के कहुता जिले में एक बस के खड्ड में गिर जाने से 23 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान में बस दुर्घटनाएँ आम हैं, ज्यादातर ड्राइवरों की लापरवाही के कारण जो अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं।