ख़बर
प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत चार लोगों को लेकर आई ये खबर
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बीच शनिवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट समेत चार लोग घायल हो गए। यह हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चारों यात्री सुरक्षित हैं। एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक निजी एविएशन कंपनी का एक निजी हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जाते समय पुणे जिले के पौड गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में चार यात्री सवार थे।
https://twitter.com/ANI/status/1827286400682578292?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827286400682578292%7Ctwgr%5E8435c59a46739ef6fa0e19ddebef0c4eda4a3a18%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Fprivate-helicopter-crash-this-news-brought-four-people-including-the-pilot-dead-3482180