ख़बर
प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबियत
भिलाई. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। ठेकेदार और मुख्य चिकित्सा पोस्ट के डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया, लेकिन परिजनों का कहना है कि मजदूर की मौत हादसे में हुई है। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके चलते सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका।
परिजनों का कहना है कि, राम नारायण चौधरी (59) भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका कर्मचारी था। वो एएसटी पावर नाम की कंपनी के अंडर में काम कर रहा था। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान वो अचानक बेहोश हो गया। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।