ख़बर
बंद कमरे में मिला युवती का शव: बदबू आने पर मकान मालिक को हुई जानकारी, फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस
दंतेवाड़ा। जिले के कटियाररास इलाके के एक घर में किराये से रहने वाली एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव उसके कमरे में पाया गया, जिसपर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। घटना के बाद से युवती का पति लापता है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।