छत्तीसगढ़

बजरंग दल ने बंद करवाई गैर हिंदू की गरबा क्लास:रायपुर में VHP बोला- लव जिहाद की संभावना; अश्लीलता-फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

विश्व हिंदू परिषद ने रायपुर में गैर हिंदू युवक के गरबा वर्कशॉप को शुरू होने से पहले की बंद करवा दिया है। कटोरा तालाब में 9 सिंतबर में 12 सितंबर को एक गरबा वर्कशॉप का आयोजन किया जाना था। इस बात की जानकारी VHP और बजरंग दल लोगों को मिली, जिसे लेकर आपत्ति जताते हुए वर्कशॉप को रुकवा दिया है।

बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में शनिवार को इसकी शिकायत की और कार्यक्रम को रद्द कराने की बात कही। VHP के जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया कि कटोरा तालाब शिव मंदिर की पास गरबा वर्कशॉप अभ्यास 9 सितंबर से आयोजित होना था।

कटरे ने बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन गैर हिंदू द्वारा किया जा रहा था। ऐसा व्यक्ति जो हिन्दू धर्म और संस्कृति का ज्ञान नहीं रखता और न ही उसका पालन करता है। उन्हें यह करने का अधिकार नहीं है।

विश्व हिन्दू परिषद ने गरबा वर्कशॉप बंद करवाने शिकायत की।

VHP के जिला मंत्री बंटी कटरे कहा कि गरबे में हिन्दू माता-बहने आती है। ऐसे लोगों के वर्कशॉप में बॉलीवुड के अश्लील गानों पर गरबा किया जाता है और इसमें अश्लीलता को बढ़ावा दिया जाता है। जिसमें लव जिहाद जैसी घटनाएं घठित होने की संभावनाएं होती है। ऐसे आयोजन से नवरात्रि के पवित्र त्योहार का अपमान है और ऐसे आयोजन केवल हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आयोजित किया जाता है। जिसका हम हिन्दू समाज बजरंग दल विश्व हिन्दू का विरोध करता है।

विश्व हिन्दू परिषद प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी कहा कि नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव पर बजरंग दल और VHP की नजर रहेगी। नवरात्री माता की आराधना का पर्व है। गरबा में किसी भी प्रकार की अश्लीलता और फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वहीं आयोजकों से भी हमारी अपील है कि गरबा को व्यापारी मंच ना बनाए इसे ना बनाए इसे धार्मिक कार्यक्रम ही रहने दे। अगर कोई समिति इन चीजों का पालन नहीं करेगी तो उस समिति के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत FIR दर्ज करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button