छत्तीसगढ़
बदलापुर के स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण:300 प्रदर्शनकारियों पर FIR, 72 अरेस्ट; 24 अगस्त को MVA का महाराष्ट्र बंद का ऐलान
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में राज्य सरकार ने बुधवार, 21 अगस्त को स्कूल के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिया है।
इस घटना के खिलाफ 20 अगस्त को हजारों की भीड़ बदलापुर के लोकल ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर उतर आई थी। 10 घंटे तक तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव किया था। करीब 17 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
पुलिस ने देर रात करीब 300 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की। अब तक 72 लोगों को अरेस्ट किया। आज भी बदलापुर में इंटरनेट और स्कूल बंद हैं।
उधर, मामले की जांच के लिए IG आरती सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और सरकारी वकील उज्ज्वल निकम होंगे। आरोपी को 26 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। वहीं, महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है।