ख़बर
बलौदाबाजार हिंसा को लेकर 18 जून को सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, नियुक्त किया गए प्रभारी
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस एकदिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है. 18 जून को कांग्रेस सभी जिलों में आंदोलन करेगी. आंदोलन के लिए जिलेवार कांग्रेस नेताओं को प्रभारी बनाया गया है.
कांग्रेस ने 33 जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं. इसमें पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों समेत कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. कांग्रेस प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगी.