ख़बर
बाइक ने सांड को मारी टक्कर, VIDEO:इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डाल रहे थे युवक, स्टंटबाजी करते पकड़े गए 5 युवक
राजधानी रायपुर में स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तेज गति से बाइक चला रहे दो युवक सांड से टकराकर गिर गए। इस दौरान आसपास बाइक में कई और लड़के भी थे। वहीं, पुलिस ने 5 स्टंटबाजों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में एक्शन भी लिया है।
मन्दिर हसौद पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि नवा रायपुर की सड़कों पर अलग-अलग बाइक सवार कुछ युवक स्टंट कर रहे हैं। इस स्टंटबाजी में युवकों की जान के अलावा दूसरों की जान में खतरे में थी। पुलिस ने युवकों की घेराबंदी का 5 बाइक राइडर्स को पकड़ लिया।
पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया है।
इन युवकों पर हुआ एक्शन
- करण कोसले पिता महासिंग कोसले (22) निवासी पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
- रामेश्वर चक्रधारी पिता अशोक चक्रधारी (20) निवासी लालपुर देवुपरी रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
- शिवम भारती पिता प्रकाश भारती (20) निवासी पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
- विवेक कुमार गौतम पिता रामआश्रय गौतम (20) निवासी बीरगांव न्यू नगर निगम आफिस के पास थाना उरला रायपुर।
- साहिल कुमार जांगडे पिता रामकुमार जांगडे (18) निवासी सुदामा नगर टिकरापारा रायपुर।