राष्ट्रीय
बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए CM मोहन: जन्माष्टमी पर त्रिपुरा-केरल को 20-20 करोड़ देने की घोषणा, कहा- एमपी सरकार आपके साथ
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीते दिनों केरल और त्रिपुरा में प्राकृतिक आपदा से कई घर तबाह हो गए। लगभग 50 हजार से अधिक लोगों को विस्थापित किया गया। उस दौरान रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें भी सामने आई, जिन्हें देखने के बाद उनकी मदद करने के लिए लोग बढ़ चढ़कर आगे आए। वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी प्रभावितों को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दोनों राज्यों को 20-20 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी।