ख़बर

बालको से फरार हुई राइस ऑन कंपनी

कोरबा। बालको विस्तार परियोजना में नियोजित कोयंबटूर की राइस ऑन कंपनी फरार हो गई है।

कंपनी के फरार हो जाने के कारण कोरबा के कई स्थानीय ठेकेदारों का लाखों रुपए डूब गया है। इस कंपनी को एलएनटी ने बैचिंग प्लांट चलने का ठेका दिया था। कंपनी के फरार हो जाने के बाद ठेकेदार युगल शर्मा को राइस ऑन ने यह केबिन बकाया रकम बदले में दिया था। युगल शर्मा ने केबिन को लालघाट में रखा था। बताया गया है कि बकाया दारो ने इस केबिन में आग लगा दी। घटना की सूचना युगल शर्मा ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच प्रारंभ कर दी है। विस्तार परियोजना का यह पहला ऐसा मामला आया है, फरार कंपनी से पैसा को वसूलने के लिए ठेकेदार खासी मशक्कत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button