छत्तीसगढ़
बालोद में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस:4 यात्री गंभीर रूप से घायल; ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के बालोद में नेशनल हाईवे-30 पर ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने ट्रक को पीछे टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार चार यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
घटना पुरूर थाना क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना में चार लोग घायल हैं। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है।
