बिलासपुर में डायरिया से एक और मासूम की मौत ,खुले कुएं का दूषित पानी पीने से फैल रही बीमारी
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के बूढ़ीखार गांव में डायरिया से दो साल के मासूम की मौत हो गई है। जिले में डायरिया से यह तीसरी मौत है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। प्रभावित गांवों में ही कैंप लगाकर मरीजों का पता लगाया जा रहा है और इलाज किया जा रहा है।
जांच में मृतक बच्चे के घर के आसपास डायरिया के 10 और मरीज मिले हैं। प्रारंभिक जांच में दूषित पानी की वजह से बीमार होने की आशंका जताई गई है।
मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत मल्हार चौकी के ग्राम बूढ़ीखार में डायरिया फैल गया। 24 घंटे के भीतर ही एक बच्चे की मौत हो गई। गांव में रहने वाले राजकुमार कैवर्त के तीनों बच्चे एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे। उन्हें बुखार आने के साथ उल्टी होने लगी। इस दौरान दो साल के बच्चे वीर कैवर्त की हालत कुछ ज्यादा बिगड़ने लगी।
जैसे-तैसे रात काटने के बाद सुबह पांच बजे के आसपास बच्चे को लेकर मल्हार स्थित हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हालत खराब होने की जानकारी देते हुए तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कही। स्वजन उसे लेकर सुबह आठ बजे मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।