बिलासपुर में पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, VIDEO:कॉलर पकड़कर फाड़ी थी वर्दी; DJ बंद कराने पहुंचे थे पुलिसकर्मी; 10 गिरफ्तार
बिलासपुर में जन्माष्टमी पर डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने वाले 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों का जुलूस भी निकाला। सोमवार की देर रात युवकों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी फाड़ दी थी। पथराव भी किया था। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
एसडीओपी नुपूर उपाध्याय के मुताबिक रतनपुर के गांधीपारा में जन्माष्टमी के दिन युवक नशे में थे। देर रात तक डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे युवकों को पुलिस समझाने पहुंची थी। जिससे वो तैश में आ गए और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए उन्हें घेर लिया।
हमले में घायल आरक्षक घनश्याम राठौर और कृष्णा बिंझवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया, जिसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। मंगलवार को पुलिस ने आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा, शुभम सिंह राजपूत, अमित नेताम, पुन्नी यादव ऊर्फ राघव, ईशू धीवर, प्रकाश श्रीवास, नमन बिसेन, ओम कहरा और एक नाबालिग लड़के को पकड़ लिया।
उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।