ख़बर

भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान हादसे का शिकार

नई दिल्ली: वायुसेना का Su-30 MKI लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ओवरहालिंग के लिए यह एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास था। रिपोर्ट से मुताबिक, विमान में 2 पायलट सवार थे जो क्रैश होने से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहे। फिलहाल दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। नासिक रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डीआर कराले का इस दुर्घटना पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि पायलट और सह-पायलट सुखोई एसयू-30एमकेआई से सुरक्षित बाहर निकल आए। आईपीएस अधिकारी ने बताया कि विमान शिरसागांव के समीप खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह राहत वाली बात रही कि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए।

Related Articles

Back to top button