छत्तीसगढ़
भिलाइबाज़ार में घुस आया हाथी ,रलिया में एक आदमी को कुचला मची अफरा तफरी
कोरबा- जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाइबाज़ार में एक जंगली हाथी घुस आया है ,हाथी हरदीबाजार के रास्ते रलिया होते आया और ,रामचंद हार्डवेयर के संचालक को कुचल दिया है ,उ से कोरबा अस्पताल ले जाया गया है ,हाथी को देखने लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है ,लोग हाथी को देखने के लिए उसके पीछे जा रहे हैं ,अभी हाथी नराइबोध के रास्ते गेवराबस्ती कुसमुण्डा की ओर जा रहा है ,वन विभाग यदि सही समय पर नही पहुँचती तो फिर किसी के साथ अप्रिय घटना घट सकती है ।