ख़बर
मारुति वैन में मिली 2 लाशें, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
देहरादून. राजधानी देहरादून मे एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गाड़ी के अंदर AC की गैस और तापमान से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई. घटना देहरादून के राजपुर क्षेत्र की है. पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि देहरादून के नागल वाली रोड पर एक वैगन आर खड़ी है, जिसमें एक महिला व पुरुष अचेत अवस्था मे पड़े हैं. सूचना मिलते ही आनन-फानन में दून पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की