राष्ट्रीय
युवक ने फास्ट फूड की दुकान से करवाई Veg Biryani पैक, घर में खोलकर देखा तो उड़ गए होश
![](https://aakashtimes.com/wp-content/uploads/2024/08/Untitled-380-780x470.png)
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती बस में लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए 4 आरोपियों ने तीन नाबालिग है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी का जुलूस भी निकाला है। इस दौरान आरोपी अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है कहता हुआ नजर आया। दरअसल, रविवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में ऑटो से आए बदमाशों ने चलती बस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पहले बस कंडक्टर को चाकू मार कर लूट की थी। फिर एक सवारी को भी चाकू मार कर लूटा था। लूट के बाद बस में ही बदमाश बैठे रहे, फिर अगले स्टॉप से चढ़े अन्य सवारी से भी लूट की थी। लूट की वारदात के बाद बस में सवार सभी यात्री अगले स्टाप पर उतर गए थे। सवारियों के उतरने के बाद आरोपी भी बस से उतर कर फरार हो गए थे।