छत्तीसगढ़
रायगढ़ के केलो नदी में डूबने से बच्चे की मौत:36 घंटे बाद तैरते मिला शव, दो दिन तक नगर सेना-गोताखोरों ने किया रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार शाम को केलो नदी में नहाते समय एक बच्चा डूब गया। बुधवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने वाली थी। इसी दौरान आरती घाट के पास उसका शव तैरते मिला।
पुलिस ने पप्पू चौहान के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाली पुलिस आगे की जांच कर रही है।जिला सेनानी अधिकारी ब्लास्यिुस कुजूर ने बताया कि, करीब 36 घंटे बाद शव पानी में ऊपर आया। जबकि जहां उसका डेडबॉडी मिला है, उस क्षेत्र से में भी खोजबीन की गई थी, लेकिन तब कुछ पता नहीं चल सका था। पानी का तेज बहाव होने के कारण शव पचधारी से काफी दूर तक आ गया था।