ख़बर

रायपुर जेल में बंद देवेंद्र यादव की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई पेशी

रायपुर raipur news। बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने और 4-4 समन को धता बताने के आरोप मेें गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की तीन दिन की रिमांड आज पूरी होने पर पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराई। Balodabazar violence दो दिन पहले भिलाई से गिरफ्तारी और रायपुर में जेल दाखिले के समय बरपे हंगामे और रायपुर-बलौदाबाजार ले जाने के दौरान किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस ने जेल से ही पेशी कराने का फैसला किया । बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को हिंसा और आगजनी हुई थी। इस प्रकरण में शनिवार को भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर राजधानी स्थित केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने के लिए मांग करेगी। वहीं यादव ने भी की जमानत के लिए आवेदन लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button