रायपुर में बलवा के दौरान युवक ने कपड़े उतारे,VIDEO:महिलाओं को किए भद्दे इशारे, जन्माष्टमी पर चाकू-डंडे से दो पक्षों ने एक-दूसरे पर किए वार
राजधानी रायपुर में जन्माष्टमी त्योहार के दूसरे दिन बुधवार को बलवा हुआ है। दो पक्षों ने रॉड, डंडा और चाकू से एक-दूसरे पर हमला किया है। एक युवक अपने कपड़े उतार कर महिलाओं की ओर भद्दे इशारे कर रहा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं। हालांकि पुलिस के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, विवेकानंद आश्रम के मंगल बाजार बस्ती में जन्माष्टमी के अवसर पर गुजराती समाज भगवान कृष्ण की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा करते हैं। इस साल विवाद के चलते समुदाय दो भागों में बंट गया। दो अलग-अलग समितियों ने सड़क पर पंडाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया। विर्सजन के दिन पंडाल रास्ते में लगाने को लेकर दोनों पक्ष में तनातनी हो गई।
दोनों पक्षों की महिलाएं समेत अन्य लोगों ने पहले बहस कर गाली-गलौज की, फिर विवाद बढ़ने पर एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से वार कर दिया। इस दौरान कई युवकों ने चाकू और रॉड से भी एक-दूसरे पर हमला किया। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बाद भी लोग एक-दूसरे को पत्थर और ईंट फेंककर मारते रहे।
इस भीड़ में मौजूद दो-तीन युवकों ने बलवा के बाद एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए गंदी हरकत की है। एक युवक ने अपने कपड़े उतारकर दूसरे पक्ष की ओर भद्दे इशारे किए हैं। इस दौरान दोनों तरफ महिलाएं भी मौजूद थी।
इस पूरे बवाल के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद आजाद चौक पुलिस की टीम और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंची। ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते ने बताया कि, दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत की गई है। जिसके बाद रंजीत काछीमाली की शिकायत पर कालू काछीमाली, बाबू, शक्ति पनारिया, गीता काछीमाली और अन्य लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरे पक्ष के कालू काछीमाली की शिकायत पर रंजीत कुंदन, साजन, कमांडो, दीपक, विजय छनारिया समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।