रायपुर में मंत्रालय के पास स्कूटी पर 6 सवारी VIDEO:ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां; सड़क पर स्टंटबाजी करते कैमरे में कैद
नवा रायपुर में मंत्रालय के पास एक स्कूटी पर 6 सवारी करते लड़कों का वीडियो सामने आया है। ये युवक सड़क पर तेज रफ्तार स्कूटी चलाते हुए मस्ती कर रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने एक दूसरे को कसकर पकड़ रखा हुआ है और हंसते नजर दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
इस मामले को लेकर मनोज यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह नवा रायपुर के मंत्रालय के पास किसी काम से गए हुए थे। इस बीच मुख्य सड़क के पास स्थित कैंटीन में चाय पीने के लिए रुके थे। तभी वहां पर एक स्कूटी में 6 लड़के सवार होकर पहुंचे। वे सभी मस्ती के मूड में थे। इनमें से कुछ नाबालिग भी थे। ये सभी लड़के स्कूटी को सड़क में दौड़ते हुए, जानलेवा हरकत कर रहे थे।
तभी मनोज ने लड़कों के इस स्टंटबाजी का वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि दौरान लड़के आपस में गाली-गलौज भी कर रहे थे। कुछ देर इसी तरह की मस्ती करने के बाद लड़के वहां से चले गए। वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि एक स्कूटी में 6 लड़कों ने सवार होकर किस तरह स्टंटबाजी की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है।